{“_id”:”67bbe998f4a6aad76e0e6ce8″,”slug”:”cm-yogi-asked-his-mla-babulal-go-to-jammu-and-kashmir-all-leaders-laughed-2025-02-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: सीएम योगी ने विधायक से ली चुटकी, बोले- ‘ बाबूलाल, तुम तो जम्मू-कश्मीर चले जाओ’, जवाब सुन…हंस पड़े नेता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सीएम योगी का स्वागत करने पहुंचे विधायक चौधरी बाबूलाल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में यूनिकॉर्न समिट में शामिल होने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खेरिया हवाई अड्डे पर स्वागत करने फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल भी पहुंचे। उनके पटुका पहनाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तुम तो जम्मू-कश्मीर चले जाओ। इस पर विधायक ने कहा- आपकी मर्जी हो, भेज दीजिए। मुख्यमंत्री के इस कटाक्ष से अन्य भाजपा नेता भी भौचक्के रह गए।
