{“_id”:”67bc1295f51e914f250e0bb7″,”slug”:”rajasthan-assembly-uproar-as-question-hour-begins-signs-of-reconciliation-suspension-likely-to-be-revoked-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan Assembly: प्रश्नकाल की कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा, सुलह होने के संकेत, निलंबन वापसी की संभावना बनी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विधानसभा में आज सभी 6 विधायकों का निलंबन वापस लिया जा सकता है। इसके साथ ही पिछले तीन दिन से चल रहा गतिरोध खत्म हो सकता है। सूत्र बता रहे हैं कि सदन चलाने पर सहमति बन गई है।
सोमवार को प्रश्नकाल की कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा हो गया। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा समेत निलंबित 6 विधायकों को सदन से जाने को कहा। निलंबित विधायक सदन में डटे हुए हैं और हंगामे के चलते सदन की कार्रवाई दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि यह विरोध अब सांकेतिक ही है। कार्रवाई स्थगित होने के बाद सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों वार्ता के लिए स्पीकर के चैंबर में पहुंच गए हैं ।
विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आज सुबह आगे की रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म मिले। देर रात भी दोनों मंत्रियों ने कांग्रेस विधायकों से गतिरोध तोड़ने पर वार्ता की थी।
आज विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायक वैल में नारेबाजी करने लगे। हंगामे और नारेबाजी के बीच ही प्रश्नकाल की कार्रवाई जारी थी। स्पीकर ने कहा- जिन्हें निलंबित किया है वे सदन से बाहर चले जाएं, लेकिन निलंबित 6 विधायकों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। हंगामा बढ़ते देख सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया।
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायकों का सदन में धरना आज चौथे दिन भी जारी है। कांग्रेस विधायकों ने लगातार तीन रात सदन में ही गुजारी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद बना गतिरोध कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विधायकों को निलंबित करने के बाद विवाद बढ़ गया था।
